पॉप स्टार आर्यना सईद हाल ही अफगानिस्तान छोड़कर बाहर निकली है । अफगानिस्तान से बाहर निकलने के बाद आर्यना सईद ने अफगानिस्तान को लेकर कई बातें कही । पॉप स्टार आर्यना सईद ने कहा कि भले ही अफगानिस्तान से बाहर हूं, लेकिन उन महिलाओं के लिए चिंतित हूं, जो अभी भी वहां पर फंसी हुई हैं। तालिबान ने हमें 20 साल पीछे धकेल दिया है। हम वहीं खड़े हो गए हैं, जहां से हमने शुरू किया था। इसके साथ सईद ने भारत का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि भारत, अफगानिस्तान का अच्छा पड़ोसी रहा है। उसने हमेशा से अच्छे दोस्त की तरह हमारी मदद की। जब तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया, तब भारत ने न केवल अपने नागरिकों बल्कि अफगानियों को भी बाहर निकालने में मदद की। मैं पूरे अफगानिस्तान की तरफ से भारत का शुक्रिया अदा करती हूं। क्येांकि, उसने जो किया वह कोई नहीं करता।