विवाद में घिरा हरदा का ‘जय श्री गणेश’ पोस्टर – The Hill News

विवाद में घिरा हरदा का ‘जय श्री गणेश’ पोस्टर

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और चुनाव अभियान समिति अध्यक्ष हरीश रावत के इंटरनेट मीडिया पर जारी पोस्टर ‘जय श्री गणेश’ ने सियासत को गर्मा दिया है। यह पोस्टर अब विवादों के केंद्र में है। भाजपा ने इसके लिए कांग्रेस से सार्वजनिक माफी की मांग की है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल को आगे कर ‘जय श्री गणेश’ के उद्घोष के साथ पार्टी के हर कार्यक्रम को शुरू करने की घोषणा कर चुके हैं। उन्होंने गोदियाल को केंद्र में रखकर ‘जय श्री गणेश’ पोस्टर जारी किया। पोस्टर में गणेश गोदियाल भगवान गणेश के सामने हाथ जोड़कर खड़े हैं। इसके नीचे उन्हें देव वेशभूषा में विभिन्न अस्त्रों से प्रहार करते हुए दिखाया गया है। गोदियाल को वज्र से महिला अपमान, त्रिशूल से महंगाई और कोरोना के बढ़ते संक्रमण, चक्र से बेरोजगारी, तीर से गरीबी, नागपाश से भ्रष्टाचार और दलबदल और फरसे से कुशासन और ठप विकास पर प्रहार करते हुए दर्शाया गया है। इंटरनेट मीडिया पर यह पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है। उधर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कांग्रेस की ओर से जारी पोस्टर पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *