बारिश का रौंद्र रूप पूरे कुमाऊं में देखने को मिल रहा है। तराई से पहाड़ तक जहां-तहां लोग फंसे हुई है। बचाव कार्य के लिए डीआइजी ने हरिद्वार से एसडीआरएफ की दो टीमें बुलाई हैं। जिन्हें रुद्रपुर व हल्द्वानी में भेजा जाएगा। वहीं एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने आपदा ग्रस्त मार्गो में जाकर हालातों का जायजा लिया है।
डीआइजी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार से एसडीआरएफ की दो टीमें रवाना हो चुकी हैं। एक टीम में राजपाल सिंह, लखपति प्रसाद, महावीर नेगी, मनेंद्र्र सिंह, विनोद नेगी, कमल रावत, संदीप गोस्वामी, शैलेंद्र चमोली व अजय सिंह है। दूसरे टीम में रविंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, दलजीत सिंह, चंद्रमोहन, वेद किशोर, अनिल नेगी, हरीश प्रसाद, संदीप कुमार व विपिन राणा शामिल हैं। डीआइजी डा. नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि एक टीम रुद्रपुर व दूसरी हल्द्वानी में बचाव कार्य करेगी।