लखीमपुर खीरी प्रकरण को लेकर देश के हर कौने में विरोध जताया जा रहा है । इसी कड़ी में आगरा के रामबाग चौराहे में भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बीते शुक्रवार को प्रधानमंत्री का पुतला फूंकने जा रहे थे लेकिन हुआ यूं कि प्रधानमंत्री का पुतला फूंकने से पहले ही पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया और सभी के खिलाफ शांति भंग करने की कार्रवाई भी की गई । यूनियन के युवा जिला संगठन मंत्री मनीष उपाध्याय ने बताया कि लखीमपुर खीरी प्रकरण में विरोध जताने रामबाग चौराहे पर 20-25 पदाधिकारी और कार्यकर्ता आए थे। उनके हाथ में पुतला भी था। वह अधिकारियों को ज्ञापन भी देने वाले थे। नारेबाजी करने के दौरान पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने उनके सहित सात पदाधिकारियों को जबरन गाड़ी में डाल लिया। इसके बाद थाने ले गए। इससे संगठन के पदाधिकारी दुर्गा प्रसाद के हाथ में चोट लगी है।