मौकापरस्त हैं यशपाल आर्य

बाजपुर 14 अक्टूबर। भाजपा छोड़ कांग्रेस में पहुचे पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य द्वारा भाजपा में दलित को शोपीस के रूप में देखे जाने को लेकर दिये गये बयान के बाद भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार ने यशपाल आर्य के इस बयान पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा है कि भाजपा जैसी सिद्धांतवादी पार्टी में रहकर वह विधायक चुने गये,पार्टी ने उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाकर भारी भरकम विभाग दिये, मान सम्मान दिया और उनके बेटे को नैनीताल सीट पर विधायक बनाया। उसी पार्टी पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाकर उन्होंने स्वार्थपरक सोच का परिचय दिया है।

राजेश ने कहा है कि अगर यशपाल आर्य को आज भाजपा दलित विरोधी लग रही है तो वह जनता को बताये कि साढ़े चार साल तक मंत्री पद पर रहते हुए तब भाजपा सभी दलों की हितेषी क्यों लग रही थी। दल परिवर्तन करते ही आज भाजपा दलित विरोधी लगने लगी।

 पापियों का प्लेटफॉर्म

राजेश ने कहा कि भाजपा केंद्र व राज्य सरकार ने दलितों, पिछड़ों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिये अनेकों योजनायें धरातल पर लागू की हैं उसका लाभ आज जनता ले रही है। उन्होंने कहा कि ये लोग मौका परस्त लोग हैं निजी हित देखकर पार्टी में आते जाते हैं। हरीश रावत ने जो दलित सीएम का शिगूफा छेड़ा था यह उसी अवसरवादिता और अति महत्त्वाकांक्षा का ही परिणाम है।

पूरा देश जानता है कि पीएम नरेंद्र मोदी दलित व पिछड़ों को हमेशा आगे रखने का काम करते हैं। कहा कि इनके दल बदल करने की आदत को अब जनता भी समझ चुकी है। निश्चित ही 2022 में अब जनता इनको मुंहतोड़ जवाब देगी। युवा सीएम पुष्कर धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में पुनः पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *