जिले स्तर पर बढ़ते नशे की रोकथाम और उससे जुड़े लोगों की धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस टीम के द्वारा नशे के कारोबार में लिप्त लोगों की छानबीन करते हुये सूचना पर अभियुक्त अमरनाथ से एक किलो 250 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त वर्तमान में फरेन्दा का जिला पंचायत सदस्य है और वह नैनीताल घुमने के लिये आ रहा था। सीओ सिटी अक्षय प्रल्हाद कौंडें ने बताया कि आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के साथ ही सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चरस की कीमत लाखों की बताई जा रही है।