पुष्पांजलि बिल्डर के दीपक और राखी मित्तल के खिलाफ जारी होगा रेड कॉर्नर नोटिस – The Hill News

पुष्पांजलि बिल्डर के दीपक और राखी मित्तल के खिलाफ जारी होगा रेड कॉर्नर नोटिस

पुष्पांजलि रिएल्मस एंड इंफ्राटेक लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक कुमार मित्तल तथा राखी मित्तल के विरूद्ध इंटरपोल से रेड कार्नर नोटिस जारी किये जाने व पासपोर्ट निरस्त किये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय द्वारा किया गया पत्राचार। पुष्पांजलि रिएल्मस एंड इंफ्राटेक लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर अभियुक्त दीपक कुमार मित्तल पुत्र अश्वनी कुमार मित्तल राखी मित्तल पत्नी दीपक कुमार मित्तल निवासी 169/2 बुक्स एवं वुडन एनक्लेव राजपुर रोड देहरादून के विरुद्ध थाना राजपुर में 1-मु0अ0स0 93/2020 धारा 406/420/120बी भादवि, डालनवाला में 2-मुकदमा अपराध संख्या 86/21 धारा 406/420/120बी भादवि, 3-मुकदमा अपराध संख्या 112/20, धारा 406/420/120बी भादवि , 4-मुकदमा अपराध संख्या 179/20 धारा 406/420/120बी भादवि, 5-मुकदमा अपराध संख्या 178/20 धारा 406/420/120बी भादवि, 6-मुकदमा अपराध संख्या 167/21 धारा 406/420 भादवि,तथा थाना रायपुर 7-मुकदमा अपराध संख्या 88/21 धारा 406/420/120बी भादवि क्षेत्र में ऑर्चिड पार्क तथा एमिनेंट हाइट्स के नाम से फ्लैट्स/ हाउसिंग सोसायटी का निर्माण कर लोगों को उसमें फ्लैट दिलाने के एवज में धोखाधड़ी तथा पैसों का गबन करने के संबंध में में अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। अभियुक्त दीपक कुमार मित्तल पुत्र अश्वनी कुमार मित्तल व राखी मित्तल पत्नी दीपक कुमार मित्तल निवासी 169/2 बुक्स एवं वुडन एनक्लेव राजपुर रोड देहरादून जो वर्तमान में दुबई में रह रहे हैं उक्त दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बयान लिया जाना शेष है दोनों अभियुक्तगणों की एल0ओ0सी0 दिनांक 14-10-2020 को जारी हो चुकी है दोनो अभियुक्तगण अभी तक दस्तयाब नहीं हुए हैं अभियुक्तगण दुबई भाग गये है। जिस कारणवश उनको वारंट की तामील किया जाना संभव नहीं हो पा रहा है आज दिनांक: 21-08-2021 को  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय द्वारा दोनों अभियुक्तगण दीपक मित्तल व राखी मित्तल को गिरफ्तार कर प्रत्यर्पण एवं बयान हेतु रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने हेतु इन्टरपोल (INTERPOL) को पत्राचार किया जा गया है व दोनों अभियुक्तगणों के पासपोर्ट को निरस्त करने हेतु संबंधित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय को पत्राचार किया जा गया है, जिससे अभियुक्तगणों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *