देहरादून। दून में नशा तस्कर पुलिस की नाक में दम कर रहे हैं। चरस-गांजा और स्मैक के साथ पुलिस लगातार तस्करों को दबोच रही है, लेकिन इसके बावजूद शहर में नशे के कारोबार पर नकेल नहीं लग पा रही है। पुलिस ने नेहरू कालोनी में 14.45 ग्राम, डालनवाला में 8.10 ग्राम और नगर कोतवाली क्षेत्र में 5.88 ग्राम स्मैक पकड़ी। जबकि, चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।
नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान डिफेंस कालोनी क्षेत्र से एक आरोपित को 14.45 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपित की पहचान राहिल निवासी अजबपुर खुर्द नियर लेबर कोर्ट के रूप में हुई। आरोपित के खिलाफ थाना नेहरू कालोनी में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। आरोपित ने बताया कि वह अन्य शहरों से सस्ते दाम पर स्मैक लाकर यहां स्कूल-कालेज के छात्रों को बेचता था।
डालनवाला थाना पुलिस ने कान्वेंट रोड स्थित मजार के पास से सागर सिंह निवासी राजपुर रोड को छह ग्राम स्मैक और देशराज निवासी ग्राम नसीरपुर बिजनौर को 2.1 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। नगर कोतवाली पुलिस ने खुड़बुड़ा मोहल्ले के पास संदिग्धों की चेकिंग की। इस दौरान एक व्यक्ति से 5.88 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपित की पहचान राहुल कुमार निवासी खुड़बुड़ा मोहल्ला के रूप में हुई। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।