कोरोना महामारी के कारण चारधाम यात्रा बंद पड़ी हुई है। जिससे स्थानीय लोगों में मायूसी देखने को मिल रही है। केदारनाथ यात्रा से केदारघाटी के 80 प्रतिशत लोगों की रोजी-रोटी चलती है और यात्रा बंद होने से लोगों के सामने अब भुखमरी तक की नौबत आ गयी है। ऐसे में केदारघाटी की जनता में सरकार के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है। बता दें हाईकोर्ट की ओर से चारधाम यात्रा पर रोक लगाई गई है दो साल से यात्रा ठप है और केदारघाटी के लोग छह माह यात्रा से रोजगार कर अपना सालभर का गुजर बसर करते हैं। लेकिन यात्रा बंद होने से इनका रोजगार ठप हो चुका है ऐसे में इनके सामने परिवार के भरण-पोषण की समस्या खड़ी हो गई है।