वन्य जीवों के कार्बेट टाइगर रिजर्व से सटे विपिन विहार कालोनी के करीब पहुंचने से खतरा बढ़ने लगा है। सुबह दो तेंदुए के एक साथ पेड़ पर चढ़े होने से सफारी के लिए जा रहे पर्यटकों के कदम ठिठक गए। वहीं ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोगों ने आबादी में पिंजरा लगाले की मांग की है।
रामनगर की विपिन विहार कालोनी सीटीआर की बिजरानी सीमा से सटी हुई है। कालोनी के नजदीक घर के बाहर पिछले कुछ समय से बाघ, गुलदार की आवाजाही हो रही है। पिछले साल बाघ व गुलदार घर के बाहर आ गया था। मंगलवार सुबह झिरना जोन में सफारी के लिए जा रहे पर्यटकों को दो गुलदार घरों से नजदीक पेड़ पर चढ़े दिख गए। इस पर पर्यटक जिप्सी रोककर गुलदारों के जोड़े को देखते रहे। कुछ देर बाद शोरगुल होने पर गुलदार पेड़ से उतरकर चले गए। अक्सर आबादी में में हिंसक वन्य जीवों की मौजूदगी से लोगों में खतरा बढ़ रहा है