देहरादून। दून में साइबर ठगी पर लगाम नहीं लग रही। अब साइबर ठगों ने दो व्यक्तियों को डेढ़ लाख रुपये की चपत लगा दी। दोनों ही मामलों में सोमवार को पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पहला मामला पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार, अशोक वर्मा निवासी शक्ति विहार ने बताया कि उनका खाता स्टेट बैंक आफ इंडिया में है। बैंक से उन्होंने क्रेडिट कार्ड लिया है। बीती 27 सितंबर को उन्हें एक शख्स का फोन आया। उसने खुद को एसबीआइ का अधिकारी बताया और क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने की बात कही। इसके बाद उनके मोबाइल पर ओटीपी आया, जो उन्होंने शातिर को बता दिया। कुछ ही देर में उनके खाते से 98 हजार रुपये निकल गए।
दूसरा मामला डालनवाला कोतवाली क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार, हरीश नौटियाल निवासी राजपुर रोड ने बताया कि वह पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं। पेटीएम में कोई दिक्कत आने पर 28 सितंबर को उन्होंने इंटरनेट पर पेटीएम की कस्टमर केयर सर्विस का नंबर ढूंढा। उस नंबर पर जिस शख्स से बात हुई, उसने हरीश से उनके मोबाइल पर एनी डेस्क एप डाउनलोड करवा दिया। इसके बाद उनके खाते से 54,800 रुपये निकल गए।