बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने रविवार को बेटे को जन्म दिया है। बता दें, यह नेहा और अंगद बेदी का दूसरा बच्चा है। इस कपल के दूसरी बार पेरेंट्स बनने पर फैंस ने इन्हें ढ़ेरों बधाईयां दी है। अंगद ने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर फैंस को ये खुशखबरी दी, साथ ही उन्होने लिखा- ‘भगवान ने अपने आशीर्वाद के तौर पर हमें एक बेटे दिया है. नेहा और बच्चा दोनों ठीक है. मेहर अपने बेबी का टाइटल अपने छोटे भाई को देने के लिए तैयार है, बेदी बॉय आ गया है. वाहेगुरु मेहर करे। नेहा धूपिया इस सफर में एक योद्धा बनने के लिए शुक्रिया, इसे हम चारों के लिए बेहद यादगार लम्हा बनाएं।’ पोस्ट के साथ अंगद बेदी ने नेहा और अपनी फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों मैचिंग कपड़ों में नजर आ रहे हैं।’