मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बेरोजगार युवाओं और कोविड-19 महामारी के चलते उत्पन हुए हालातों को ध्यान में रखते हुए सरकारी नौकरी में युवाओं के लिए शुल्क माफ की घोषणा की थी। ऐसे में मुख्यमंत्री की घोषणा के क्रम में शासन द्वारा इसके लिए शासनादेश भी जारी किया गया है। आवेदकों से 31 मार्च 2022 तक राज्याधीन सेवाओं की सभी ‘समूहो’ की समस्त परीक्षाओं हेतु आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।