KBC सीज़न 13 में दिखेंगे यह 5 बदलाव – The Hill News

KBC सीज़न 13 में दिखेंगे यह 5 बदलाव

टीवी पर खासा पसंद किया जाने वाला शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ अपने 13वें सीज़न के साथ लौट रहा है। फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाला यह शो कुछ बदलावों के साथ 23 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। आइए जानते है वे 5 बदलाव जो इस बार शो में नज़र आने वाले हैं –

1) कोरोना के चलते पिछली बार शो में ऑडियंस मौजूद नही थी। इस बार ऑडियंस की वापसी शो में रौनक भी वापिस लेकर आएगी।

2) ‘ऑडियंस पोल’ लाइफलाइन की भी शो में वापसी होगी। बता दें, की बीते सीजन में इस लाइफलाइन को ‘Video A Friend’ नाम की लाइफलाइन से बदल दिया गया था।

3) फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट’ (Fastest Finger First) राउंड बदलकर होगा फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट- ट्रिपल टेस्ट (Fastest Finger First-Triple Test)

4) कंटेस्टेंट्स को अब एक की जगह देना होगा तीन सवालों का क्रॉनोलॉजिकल फॉर्म में जवाब।

5) रिपोर्ट्स के अनुसार शो में अमिताभ अब ‘कर्मवीर स्पेशल एपिसोड’ (Karamveer special) के बजाए हर फ्राइडे ‘शानदार शुक्रवार’ (Shaandaar Shukravaar) होस्ट करते नज़र आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *