टीवी की मोस्ट ग्लैमरस एक्ट्रेस मौनी रॉय के चाहने वाले ढेरो हैं, और उनके सारे फैंस ये जानने के लिए बेताब है कि आखिर मौनी रॉय शादी कब कर रही है? तोआपको बता दें, कि मौनी की कजिन ने इस बात का खुलासा किया है। मौनी रॉय की कजिन विद्युत रॉयसरकर ने एक अखबार से बात करते हुए बताया है कि मौनी रॉय और उनके बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार जनवरी (2022) में शादी करेंगे.उन्होंने बताया कि मौनी रॉय और सूरज की शादी का फंक्शन दुबई या फिर इटली में होगा और बिहार में भी मौनी रॉय की शादी का रिसेप्शन दिया जायगा।