दून में साइबर ठगी का जाल फैलता जा रहा है। जनता को लुभावने विज्ञापन और फोन काल पर झांसा देकर ठग उनकी जमा-पूंजी हड़प रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में पार्ट टाइम नौकरी का झांसा देकर एक व्यक्ति से एक लाख 10 हजार रुपये ठग लिए गए। पटेलनगर कोतवाली में जीएमएस रोड निवासी राजेश टोलिया ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। इसमें राजेश ने बताया कि बीती 10 सितंबर को वह इंटरनेट पर पार्ट टाइम नौकरी की तलाश कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें अमेजन कंपनी में पार्ट टाइम नौकरी का विज्ञापन दिखा। इसमें दिए गए नंबर पर उन्होंने फोन किया।जिस शख्स से बात हुई, उसने खुद को अमेजन कंपनी का कर्मचारी बताया। उसने नौकरी के लिए औपचारिक प्रक्रिया पूर्ण करने को एक लिंक भेजा और इसके लिए अलग-अलग किस्तों में उनसे एक लाख 10 हजार रुपये विभिन्न बैंक खातों में जमा करा लिए। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।