कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह Punjab: भुल्लर ने 2.25 करोड़ रुपए की लागत के साथ बनने वाले चार बहुउद्देश्यीय खेल पार्कों का नींव पत्थर रखा – The Hill News

कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह Punjab: भुल्लर ने 2.25 करोड़ रुपए की लागत के साथ बनने वाले चार बहुउद्देश्यीय खेल पार्कों का नींव पत्थर रखा

चंडीगढ़, 22 जुलाईः

नौजवानों को खेल की तरफ प्रेरित करने के मकसद से पंजाब के कैबिनेट मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर द्वारा आज हलका पट्टी के विभिन्न गाँवों में करीब 2 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से बनने वाले चार बहुउद्देश्यीय खेल पार्कों का शिलान्यास किया गया।

पट्टी हलके गाँव कोट बुढ्ढा में 65 लाख रुपए, सभरा में 35 लाख रुपए, परिंगड़ी में 70 लाख रुपए और गाँव रत्ता गूदा में 40 लाख रुपए की लागत से बनने वाले बहुउद्देश्यीय खेल पार्कों का नींव पत्थर रखने के दौरान लोगों को संबोधन करते हुए स. लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा नौजवानों को खेल की तरफ प्रेरित करने के लिए पट्टी हलके के अंदर 40 और बहुउद्देश्यीय खेल पार्क बनाऐ जाएंगे, जिनमें खेल कर नौजवान पीढ़ी अपने गाँव, हल्के और राज्य का नाम रोशन करेगी।

कैबिनेट मंत्री स. भुल्लर ने कहा कि पंजाब सरकार की सोच है कि अच्छे खेल मैदान बनाकर नौजवानों के तंदुरुस्त शरीर और अच्छा खेल हुनर यकीनी बनाया जाए ताकि राज्य के नौजवान अपनी ज़िंदगी में कामयाबी हासिल कर सकें।

उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों द्वारा पंजाब में नशों का छटा दरिया बहाया गया, जिसको ख़त्म करने के लिए हमारी सरकार विशेष के प्रयत्न कर रही है।

इस मौके पर ज़िला योजना बोर्ड के चेयरमैन गुरविन्दर सिंह बहड़वाल, चेयरमैन दिलबाग सिंह, वरिन्दरजीत सिंह कालेके हीरा भुल्लर, गुरबिन्दर सिंह कालेके और गुरपिन्दर सिंह उपल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *