पिथौरागढ़ में चीन और नेपाल बॉर्डर पर गुंजी दुनिया के सबसे खूबसूरत इलाकों में से एक है।इसे शिव की धरती भी कहा जाता है। यहां पर आदि कैलाश और ओम पर्वत भी मौजूद है। जबकि कैलाश मानसरोवर यात्रा का अहम पड़ाव भी है। ऐसे में पहली बार यहां पर तीन दिवसीय शिव महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं।सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही एडवेंचर से जुड़ी गतिविधियां भी महोत्सव में संचालित की जाएगी।