देहरादून। होर्डिंग के ‘खेल’ में माहिर नगर निगम ने एक बार फिर होर्डिंग कारोबारियों के लिए रेड कारपेट बिछा दिया है। होर्डिंग के नए टेंडर न उठने का हवाला देकर निगम ने निर्धारित धनराशि में बीस फीसद की छूट देने का फैसला कर लिया है। यानी, शहरी क्षेत्र के 184 होर्डिंग के लिए निगम ने जो 7.96 करोड़ रुपये दो साल का शुल्क तय किया था, वह लगभग पौने दो करोड़ रुपये कम हो जाएगा, जबकि शहर के बाहरी क्षेत्रों के लिए तय हुआ पांच करोड़ की धनराशि घटकर चार करोड़ रुपये रह जाएगी। सीधा मतलब है कि निगम की ओर से होर्डिंग कारोबारियों को लगभग पौने तीन करोड़ रुपये की राहत देने के लिए यह ‘खेल’ खेला जा रहा। नगर निगम प्रशासन के मुताबिक, बीते छह माह में दो बार टेंडर किए गए, लेकिन कोई कंपनी इसे नहीं उठा रही। ऐसे में अब पुरानी कंपनी को ही लाभ देने के लिए एक से डेढ़ माह के लिए काम करने का वर्क आर्डर दिया जाएगा, वह भी बीस फीसद छूट के साथ। इस दौरान टेंडर तीसरी बार फिर निकाले जाएंगे।