उद्योगपति अनिल अंबानी के बेटे जय अंशुल अंबानी अपने दोस्तों के साथ सतोपंथ ट्रैक का लुफ्त उठाने पहुंचे। उन्होंने चार दिन के ट्रैक पर प्रकृति के सुंदर नजारों का आनंद लिया, साथ ही सतोपंथ ट्रैक भी पूरा किया। वहीं उन्होंने उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य की जमकर सराहना भी की। जय अंशुल को सतोपंथ इतना भाया कि उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कहीं स्वर्ग है तो वह सतोपंथ है। यहां आकर उनके मन को काफी शांति मिली है।