
अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद भारत सरकार वहां से अपनों को निकालने के प्रयास में जुटी है। तीन दिन पहले एयर इंडिया की फ्लाइट से 129 लोग भारत पहुंचे थे। वहीं अफगानिस्तान में फंसे उत्तराखंडवासियों को प्रदेश वापस लाने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रक्षा मंत्री और एनएसए से इस संबंध में बात की है। दोनों को उत्तराखंड के 160 लोगों की लिस्ट सौंपी है। सीएम ने बताया कि उत्तराखंड के जितने भी लोग वहां फंसे हैं। उनकी सूची भारत सरकार को दी गई है। सरकार अफगानिस्तान में फंसे सभी भारतीयों को निकालने के लगातार प्रयास कर रही हैं।