देहरादून। पुलिस द्वारा बेरोजगार युवाओं पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में बेरोजगार संघ ने शुक्रवार को उत्तराखंड बंद का आह्वान किया है। जिला प्रशासन ने दून शहर में निषेधाज्ञा धारा 144 लागू कर दी है। शुक्रवार को देहरादून के घंटाघर क्षेत्र में दुकानें व प्रतिष्ठान बंंद रखे गए। यहां जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा। शुक्रवार को राज्यभर में पुलिस सक्रिय दिखाई दी। राजधानी देहरादून में बेरोजगार युवा डीएम ऑफिस में घुस गए। डीएम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए युवाओं ने प्रदर्शन शुरू किया। पुलिस ने ऑफिस कंपाउंड को किया छावनी में तब्दील।