देवभूमि कहे जाने वाले उत्तराखंड मे भी ड्रग्स माफ़िया अपना जाल फैला रहे है। जिनके उपर अब एसटीएफ़ अपनी पेनी नज़र लगाए हुए है। एसटीएफ और एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाए हुए है। इसी क्रम में एसटीएफ के नेतृत्व में दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई में चार ड्रग्स पैडलर गिरफ्तार किए गये हैं। गांजे के साथ एक तस्कर देहरादून से गिरफ्तार किया गया है। वहीं 34 ग्राम स्मैक के साथ 3 तस्कर हरिद्वार से अरेस्ट हुए हैं।