देहरादून मे आए दिन एक आम आदमी को जाम से दो चार होना ही पड़ता है। किसी भी चोरहे पर या हरिद्वार बायपास पर से समस्या आम है, और अब सरकार की गाइड लाइन के तहत जैसे ही स्कूल खुले वेसे ही यातायात की समस्या ओर बढ़ जाएगी। इसी के तहत यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने संबंधित विभागों के साथ कार्य योजना बनाए जाने की बात कही थी, जिसके तहत आज एसएसपी ने कई विभागों के साथ बैठक की। इस दौरान देहरादून की यातायात व्यवस्था और ट्रैफिक लाइट्स के संचालन के लिए कई बिन्दुओं पर चर्चा की।