breaking news: सड़क हादसे में घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत किये जा रहे हैं मुंबई शिफ्ट, लिंगामेंट ट्रीटमेंट के लिए डीडीसीए ने लिया फैसला – The Hill News

breaking news: सड़क हादसे में घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत किये जा रहे हैं मुंबई शिफ्ट, लिंगामेंट ट्रीटमेंट के लिए डीडीसीए ने लिया फैसला

देहरादून। सड़क हादसे में घायल भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का इलाज अब मुंबई में होगा। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के डायरेक्टर श्याम शर्मा ने मीडिया से बातचीत में ऋषभ को शिफ्ट करने की जानकारी दी है। पंत को आज ही देहरादून के प्राइवेट हॉस्पिटल से मुंबई शिफ्ट किया जाएगा। 25 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज का इलाज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मेडिकल टीम की देखरेख में ही हो रहा है। बीसीसीआई ने लिगामेंट टियर के इलाज की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है। याद हो कि 30 दिसंबर 2022 के तड़के 5 बजे के आसपास पंत की कार डिवाइडर से टकरा गई थी, जिसके बाद से उन्हें गंभीर चोटें आईं थीं

यह भी पढ़ेंः-rishabh pant: आईसीयू से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट हुए ऋषभ पंत, तेजी से हो रहा सेहत में सुधार

ऋषभ पंत की इंजरी और और रिकवरी की टाइमिंग पर अभी कोई स्पष्ट बयान सामने नहीं आया है, लेकिन इतना तो तय है कि फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में वह नहीं खेल पाएंगे। अप्रैल-मई में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी उनकी भागीदारी मुश्किल है। वह दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं। हमारे सहयोगी क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक पंत की मैदान पर वापसी पूरी तरह उनके दाहिने घुटने पर लिगामेंट टियर ट्रिटमेंट के बाद ही क्लियर हो सकती है।

यह भी पढ़ेंः- Rishabh pant: मैक्स अस्पताल में ही भर्ती रहेंगे क्रिकेटर ऋषभ पंत, सीएम धामी पहुंचे मिलने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *