ऋषिकेश के गीता भवन आयुर्वेदिक संस्थान को हरिद्वार सिडकुल में शिफ्ट कर दिया गया है। इसको लेकर संस्थान में कार्य करने वाले 30 कर्मचारियों के परिवार पिछले कई महीनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। कुछ कर्मचारियों ने अब पेट्रोल लेकर छत पर चढ़कर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का आरोप है कि गीता भवन संस्थान की ओर से कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो वे कुछ भी करने को तैयार हैं।