
तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा जमाने के बाद अपना रंग दिखाना शुरु कर दिया है । आपको बता दें, कि हाल ही में तालिबान ने अफगानिस्तान में महिला न्यूज़ एंकरर्स को बैन कर दिया है। गौर करने वाली बात यह है कि अफगानिस्तान में अपना वर्चस्व स्थापित करने के बाद तालिबान ने अपनी पहली प्रेस काँफ्रेंस करते हुए कहा था कि मीडिया को स्वतंत्र रूप से काम करने की आजादी होगी । लेकिन 24 घंटो के भीतर ही तालिबान अपने वादों से पलट गया और उसने अफगानिस्तान में महिला न्यूज़ एंकरर्स को बैन कर दिया ।