पिथौरागढ़। जिले के तल्ला खोतिला गाँव में बादल फटने से कई घरों में मलबा घुस आया। वहीं 1 महिला लापता है, जिसके लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। उधर, बारिश बारिश के बाद काली नदी खतरे के निशान के ऊपर पहुँची।
धारचूला के मल्ली बाजार में भारी बारिश से भारी नुकसान हुआ है। क्षेत्र में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिसके लिए आपदा प्रबंधन की टीम निगरानी रखे हुए है। भारत से सटे नेपाल के लास्कु इलाके में भी बादल फटने से भारी नुकसान। बताया जा रहा है कि अनेक घर जमीदोंज हो गए हैें।
भारत नेपाल सीमा का निर्धारण करने वाली काली नदी में बीती रात अचानक पानी बढ़ गया जिसकी वजह से धारचूला और उसके आसपास के गांवों में बसे लोगो के घर जलमग्न हो गए और कई मकान ताश के पत्तो की तरह ढहकर नदी में समा गए। मिली जानकारी के मुताबिक काली नदी में पहाड़ी से टूटकर एक बड़ा बोल्डर आ गिरा था।