विधानसभा सचिवालय में कांग्रेस और भाजपा शासनकाल में हुई नियुक्तियों में अनियमितता को लेकर प्रदेश सरकार के बाद अब वर्तमान विधानसभा ऋतु खंडूड़ी ने भी सख्त रुख अपनाने के संकेत दिए हैं। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने भर्तियों के संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पत्र मिलने की पुष्टि की।
उन्होंने कहा कि इस मामले में विधिक राय ली जा रही है। इसके बाद ही वह कोई निर्णय लेंगी। सूत्रों के अनुसार पूर्व स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल और प्रेमचंद अग्रवाल के कार्यकाल में हुई बैठक भर्तियां निरस्त करने का सरकार बना चुकी है इसको लेकर कानूनी राय ली जा रही है दोनों सरकारों के कार्यकाल में की भर्तियों में लगे ज्यादातर कर्मचारी अपने तदर्थ रूप में कार्यरत हैं ऐसे में कानूनी दांवपेच का झंझट भी कम होगा सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री धामी भी दोनों भर्तियों को निरस्त करने के पक्ष में है माना जा रहा है कि स्पीकर भर्तियों को लेकर सर्वदलीय जांच कमेटी टीम भी बना सकती है।