breaking news: डीआईजी ने किये इंस्पेक्टरों के पहाड़ पर तबादले, मंत्रियों ने रुकवा दिये – The Hill News

breaking news: डीआईजी ने किये इंस्पेक्टरों के पहाड़ पर तबादले, मंत्रियों ने रुकवा दिये

देहरादून। प्रदेश में तबादलों में मंत्रियों का दखल नई बात नहीं है। अफसर तबादला करते हैं और मंत्री उनको रुकवाते हैं। इस बार पुलिस महकमे में तबादले हुए। इंस्पेक्टरों को पहाड़ा चढ़ाया तो मंत्रियों ने रुकवा दिया। 22 जून को पुलिस उप महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नग्नयाल की ओर से देहरादून व हरिद्वार जिले से सात निरीक्षकों के तबादले किए गए थे।

इनमें देहरादून जिले से केसी भट्ट को चमोली, रवि सैनी को पौड़ी गढ़वाल, प्रदीप सिंह बिष्ट को उत्तरकाशी और रविंदर शाह को चमोली जबकि हरिद्वार जिले से चंद्र चंद्राकर नैथानी को रुद्रप्रयाग, कुंदन सिंह राणा को टिहरी गढ़वाल और महेश जोशी को रुद्रप्रयाग भेजा गया है ।तबादला लिस्ट जारी होने के बाद इंस्पेक्टरों में खलबली मच गई। बताया जा रहा है कि देहरादून जिले के इंस्पेक्टर मंत्रियों तक पहुंच गए और अपने तबादले रुकवा दिए। वहीं हरिद्वार जिले से ट्रांसफर हुए निरीक्षकों को रिलीव कर दिया गया है।

ऐसे में तबादलों की नियमावली पर सवाल उठने लगे हैं कि जब आदेश पर अमल ही नहीं होना है तो ट्रांसफर क्यों किए जा रहे हैं।में देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, चमोली, टिहरी डीआइजी गढ़वाल परिक्षेत्र की ओर से मई महीने गढ़वाल, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिले के 131 दारोगा, 134 हेड कांस्टेबल और 1110 कांस्टेबलों के ट्रांसफर किए थे। इनमें से देहरादून जिले से दारोगा, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबलों को पहाड़ भेज दिया गया है, लेकिन अब तक पर्वतीय जिलों से पुलिसकर्मी रिलीव होकर ड्यूटी पर नहीं पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *