देहरादून। जिले के थाना सहसपुर अंतर्गत केदारा वाला क्षेत्र में 16 साल की किशोरी के साथ तीन युवकों द्वारा गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है। किशोरी के पिता की ओर से थाने में तहरीर दी गई है। दारोगा रविंद्र नेगी ने बताया कि इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
वहीं रुड़की में चलती कार में मां और बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले का राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने स्वत: संज्ञान लिया है। सोमवार को आयोग की टीम ने रुड़की पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से मामले की जानकारी ली। साथ ही, आयोग ने एक तीन सदस्यीय टीम का भी गठन किया है। बताया जा रहा है कि तीन दिन बाद भी पुलिस की ओर से ठोस कार्रवाई न करने पर आयोग ने नाराजगी जताते हुए फटकार लगाई है।