ऋषिकेश: थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र में बीच बाजार हरियाणा के पर्यटकों और स्थानीय टैक्सी चालकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। सड़क पर पर्यटकों ने राफ्टिंग में प्रयुक्त होने वाले चप्पू और हेलमेट से चालकों को जमकर पीटा। मौके पर पुलिस मौजूद रही। इंटरनेट मीडिया पर बीते रविवार की यह घटना तेजी के साथ वायरल हो रही है। पुलिस का कहना है कि किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। लक्ष्मण झूला के बाजार में बीते रविवार शाम हरियाणा से आठ पर्यटक यहां घूमने आए थे। जानकारी के मुताबिक सभी लोग ने यहां से चार दोपहिया वाहन किराये पर लिए और यह नीलकंठ से वापस लौट रहे थे। लक्ष्मण झूला बाजार में इनका स्थानीय टैक्सी चालकों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। कुछ पर्यटक के साथ चालकों की ओर से मारपीट की गई।