देहरादून। हरिद्वार के इंडस्ट्रियल एरिया में एक बार फिर गुलदार ने दस्तक दी है। औद्योगिक क्षेत्र का अधिकतर हिस्सा वन क्षेत्र से सटा हुआ है। एक और राजाजी टाइगर रिजर्व है तो दूसरी और हरिद्वार वन प्रभाग। जिसके चलते अक्सर जंगल से निकलकर जंगली जानवर आबादी में घुस आते हैं।
ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां हरिद्वार के पुराने इंडस्ट्रियल एरिया बायपास रोड की सड़क पर गुलदार घूमता हुआ दिखाई दिया। सड़क पर गुलदार के घूमने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो रविवार रात का है। सड़क पर घूमते हुए गुलदार को एक कार चालक ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया।
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि गुलदार सड़क पर आसानी से चहल कदमी कर रहा है और जंगल से सटी दीवार के ऊपर से कूदने का प्रयास कर रहा है। बताया जा रहा है कि जैसे ही ये गुलदार जब सड़क से जंगल की ओर छलांग लगाता है, वो दीवार के ऊपर हुई फेंसिंग में फस जाता है।