काबुल में करता परवान गुरुद्वारे पर आतंकी हमला होने की बात सामने आई है। आतंकियों वहां दो बम विस्फोट किए हैं और उसके बाद लोगों को बंधक बना लिया है। आतंककी साइट पर गोलियां चला रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों ने गेट वाले प्रवेश द्वार के पास एक बम विस्फोट किया और फिर इमारत में धावा बोल दिया।