देहरादून। सहसपुर थाना पुलिस ने होरावाला के एक रिसोर्ट पर छापा मारा है। संजीवनी रिजार्ट में छापे के दौरान एक आनलाइन कैसिनो पार्टी का भंडाफोड़ हुआ। छापेमारी में 2.50 लाख के कैसिनो कॉइन्स 1 लाख कैश पुलिस ने बरामद किया है। मामले में पुलिस ने छापेमारी के दौरान 26 लोगो को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ जारी है। पुलिस ने अवैध कैसिनो संबंधी सभी उपकरणों को अपने कब्जे में लिया है। मामले में जुआ अधिनियम में कार्यवाई की गई।