उत्तराखंड के चारों धामों के दर्शन करने के लिए हाई कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद तीर्थ यात्रियों का उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। यात्रा शुरू करने के दो दिन में ही लगभग 42 हजार ई-पास जारी किए जा चुके हैं। वहीं यात्रा शुरू होने से केदारनाथ धाम के लिए वीकेंड और नवरात्रों पर दर्शन के लिए बुकिंग फुल हो गई है। दो दिन में चारों धामों में 2500 से अधिक यात्री दर्शन कर चुके हैं।
बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा के लिए देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड की ओर से ई-पास जारी किए जा रहे हैं। जिसके बाद ही चारधामों में दर्शन की अनुमति है। अब तक बोर्ड की ओर से 42 हजार से अधिक ई पास जारी किए जा चुके हैं। चारों धामों के लिए 15 अक्तूबर तक एडवांस बुकिंग कर यात्री ई-पास प्राप्त कर सकते हैं।