प्रथम श्रेणी क्रिकेट में आज मुम्बई ने एक विश्व रिकॉर्ड बनाकर करीब 93 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। रणजी ट्रॉफी में मुम्बई ने उत्तराखंड को 725 रन के रिकॉर्ड अंतर से हराकर यह ख़िताब अपने नाम किया है। जबकि उत्तराखंड के नाम भी अब फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे बड़े रन अंतर से हार का विश्व रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
मुंबई ने क्वार्टरफाइनल में उत्तराखंड को 725 रन से हराया। उत्तराखंड की टीम दोनों परियों में 114 और 69 रन पर आल आउट हो गई। दोनों पारियों का कुल स्कोर मुम्बई के दूसरी पारी के 261 रन से भी 78 रन कम है।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रनों के मामले में दर्ज की गई सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यू साउथ वेल्स के नाम था, जिसने 1929-30 सीजन में क्वींसलैंड को 685 रन से हराया था। 1920 21 सीजन में भी न्यू साउथ वेल्स ने साउथ ऑस्ट्रेलिया को 638 रन से हराकर एक रिकॉर्ड बनाया था। 1977-78 में एमसी बैंक ने डब्ल्यूपीडी अथॉरिटी को 609 और 1978-79 में सरगोधा ने लाहौर म्यूनिसिपल को 585 रन से हराया था
वहीं रणजी ट्रॉफी के इतिहास की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बंगाल ने हासिल किया था । 1953-54 में बंगाल ने ओडिशा को 540 रन से हराया था।