breaking news: रिकार्ड मतों से चंपावत उपचुनाव जीते सीएम पुष्कर धामी, 54 हजार से अधिक का अंतर, कांग्रेस की जमानत जब्त – The Hill News

breaking news: रिकार्ड मतों से चंपावत उपचुनाव जीते सीएम पुष्कर धामी, 54 हजार से अधिक का अंतर, कांग्रेस की जमानत जब्त

चंपावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने विरोधी प्रतिद्वंदी कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को 54 हजार 121 भारी वोटों से हराकर चंपावत उपचुनाव को जीत लिया है, आज सुबह शुरू हुई मतगणना 12 राउंड तक चली जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ने लगभग 54 हजार 121 वोट मिले, तो वहीं कांग्रेस की प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी अपनी जमानत तक नहीं बचा सकी, चुनाव के शुरुआती दिन से ही कॉन्ग्रेस ने अपनी हार मान ली थी और वह सिर्फ इस चुनाव को औपचारिकता के रूप में लड़ रही थी।

कांग्रेस के तमाम बड़े नेता सिर्फ चंपावत में चुनावी टूरिज्म करने गए थे, किसी भी नेता ने कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी के समर्थन में चुनाव प्रचार नही किया। जिसे देखकर लगा कि कांग्रेस चुनावी मैदान में खड़ी नही है। अकेली निर्मला गहतोड़ी ने अपने दम पर चुनाव लड़ा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हो या नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महरा या फिर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह सभी बड़े नेताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उपचुनाव में पहले ही आत्मसमर्पण कर लिया था और पूरा चुनाव मुख्यमंत्री के पक्ष में चला गया और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 55हजार वोटो से जीत गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *