कोलकाता। बालीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ केके की मंगलवार शाम को कोलकाता में हुई मौत के मामले में उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में असामान्य कुछ भी नहीं मिला है। हालांकि 72 घंटे बाद अंतिम रिपोर्ट मिलेगी। वहीं गुरुवार को मुंबई में 11:00 बजे मशहूर गायक का अंतिम संस्कार होगा।
इससे पहले बुधवार को कोलकाता के रबींद्र सदन में मशहूर गायक को गन सैलूट दिया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उनके सहयोगी मंत्री व बांग्ला फिल्म जगत की कई मशहूर हस्तियां उपस्थित थीं। भारी भीड़ ने उनके पार्थिव शरीर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। हालांकि न्यू मार्केट थाने की पुलिस ने असामान्य मौत का केस दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक केके के चेहरे और सिर पर चोट के निशान हैं। होटल के कर्मचारियों और कंसर्ट आयोजकों से भी पुलिस सवाल जवाब करेगी। वहीं दूसरी ओर केके की पत्नी व पुत्र आज सुबह कोलकाता पहुंच गए हैं। वे केके के पार्थिव शरीर को मुंबई ले जाने की तैयारी में हैं।