देहरादून। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की तुलना गधे से कर दी है। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के त्रिवेंद्र रावत के खिलाफ ढेंचा बीज घोटाले को लेकर दिये बयान पर पूर्व सीएम ने पलटवार किया है। त्रिवेंद्र ने कहा कि गधा हमेशा ढेंचा ढेंचा करता है। इस बयान के बाद सियासी गलियारों में चर्चा तेज हैं कि हरक इसका पलटवार क्या करेंगे। बेबाक छवि के हरक की तुलना गधे से होने के बाद उनकी ओर से जल्द ही तीखा बयान आपेक्षित है।