रुद्रप्रयाग: इस बार केदारनाथ धाम व पैदल मार्ग पर यात्रियों को हाइपोथर्मिया के साथ ही आक्सीजन की कमी से नहीं जूझना पड़ेगा। सरकार इस ओर विशेष ध्यान दे रही है और धाम में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने के लगातार प्रयास हो रहे हैं। ठंड से यात्रियों की तबीयत बिगड़ने पर उनका तत्काल वार्म (हीटर) रूम में ले जाकर उपचार किया जाएगा। इस यात्रा सीजन में केदारनाथ धाम व पैदल मार्ग में श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।ठंड से किसी भी यात्री की तबीयत न बिगड़े, इसके लिए पैदल मार्ग से धाम तक संचालित मेडिकल रिलीफ प्वाइंट (एमआरपी) में वार्म रूम स्थापित किए जा रहे हैं।केदारनाथ में ठंड अधिक होने के कारण ज्यादातर यात्रियों को हाइपोथर्मिया से जूझना पड़ता है। लिहाजा, ऐसी स्थिति में पैदल मार्ग व धाम में स्थापित वार्म रूम में उनका उपचार किया जाएगा।इसके साथ ही आक्सीजन की भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता रहेगी। गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर नौ एमआरपी संचालित होती हैं। प्रत्येक एमआरपी में एक-एक विशेषज्ञ चिकित्सक, फार्मेसिस्ट और स्वास्थ्य कर्मी तैनात रहेगा।