Uttarakhand news: डा. निधि उनियाल का तबादला निरस्त, सीएम ने दिये जांच कमेटी गठन के आदेश – The Hill News

Uttarakhand news: डा. निधि उनियाल का तबादला निरस्त, सीएम ने दिये जांच कमेटी गठन के आदेश

देहरादून: दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय की वरिष्ठ महिला चिकित्सक डा. निधि उनियाल और स्वास्थ्य सचिव प्रकरण में मुख्यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने तत्‍काल प्रभाव से डा. निधि उनियाल के स्‍थानांतरण स्‍थागित करने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में मिलकर प्रकरण से अवगत कराया था। जिसके बाद मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने स्‍थानांतरण स्‍थागित करने के लिए मुख्‍य सचिव को निर्देश दिए। उन्‍होंने इस प्रकरण की जांच के लिए कमेटी बनाने के लिए भी कहा है।

बीते गुरुवार को दून मेडिकल कालेज की वरिष्ठ फिजिशियन और एसोसिएट प्रो. निधि उनियाल ओपीडी में मरीजों का उपचार कर रही थी। कालेज प्रशासन ने उन्हें स्वास्थ्य सचिव डा. पंकज पांडे की पत्नी का स्वास्थ्य परीक्षण के लिए उनके घर जाने के निर्देश दिए। ओपीडी छोड़ कर पहले उन्होंने जाने से इनकार किया। लेकिन दबाव में बाद में वह दो अन्य कर्मिको के साथ उनके घर चले गए।

स्वास्थ्य सचिव की पत्नी का स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान बीपी मशीन वाहन में ही छूट गई। जिसे लेने एक कर्मी को वाहन में भेजा।आरोप है की इस बीच सचिव की पत्नी ने डाक्टर से अभद्र व्यवहार किया। कालेज पहुंचने पर कालेज प्रशासन ने उनसे माफी मांगने को कहा लेकिन वह नहीं मांगी। वह दून मेडिकल कॉलेज लौट आई।

 

स्वास्थ्य सचिव ने तत्काल किया ट्रांसफर

इधर विवाद के बीच स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडेय ने उन्हें तत्काल उन्हें सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान व शोध संस्थान अल्मोड़ा जॉइन करने के आदेश जारी कर दिए। उधर विवाद के बाद डाक्टर निधि उनियाल ने पद से इस्तीफा दे दिया। उनके अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में संबद्ध किये जाने के आदेश पहुँच गए हैं। घटना के बाद चिकित्सकों में रोष व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *