हरिद्वार: पथरी क्षेत्र के गांव भट्टिपुर निवासी एक व्यक्ति ने अपने भाई की मौत का जिम्मेदार उसके ससुरालियों को बताया है। मामले में पुलिस को नामजद तहरीर देते हुए मृतक की पत्नी व सास, ससुर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार इंद्र नाम के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके भाई मनोज की संदिग्ध हालात में फांसी लगा शव बरामद हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया था। एसओ पथरी रविन्द्र कुमार ने बताया कि इंद्र ने भाई की हत्या की आशंका जताते हुए मनोज की पत्नी प्रीति, ससुर तेलूराम, सास प्रियंका व स्नेह लता निवासी अकबरपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि अब तक हुई जांच में मौत के कारणों का पता नही चल सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी नही आई है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। मौत के कारणों का पता चल पायेगा।