इस्लामाबाद। पाकिस्तान सरकार के खिलाफ लाए गए विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर आज चर्चा होनी है। पहले ये चर्चा 25 मार्च को होनी थी, लेकिन उस दिन नेशनल असेंबली के सदस्य के निधन के चलते इसको टाल दिया गया था। आज बहस के बाद चार अप्रेल को इस पर वोटिंग होगी। विपक्ष आज की बहस के लिए पूरी तरह से तैयार है। आपको बता दें कि पिछले सप्ताह ही इमरान सरकार के मंत्री ने इस बात की आशंका जताई है कि देश में समय से पहले चुनाव कराए जा सकते हैं।