CM YOGI OATH Ceremony: योगी के साथ 51 मंत्री लेंगे शपथ, अब तक 35 को आ गया फोन, देखें सूची – The Hill News

CM YOGI OATH Ceremony: योगी के साथ 51 मंत्री लेंगे शपथ, अब तक 35 को आ गया फोन, देखें सूची

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर दूसरी बार योगी आदित्यनाथ आज शुक्रवार को शपथ ले रहे हैं. अब सारी चर्चा योगी कैबिनेट में शामिल होने वाले विधायकों को लेकर है. खबर है कि योगी के साथ 51 मंत्री शपथ ले सकते हैं. नई कैबिनेट में 7 से 8 महिलाएं भी मंत्री बन सकती हैं. ऐसे में मंत्री बनने वाले नेताओं के पास मुख्यमंत्री कार्यलय से शपथ लेने के लिए फोन जाने लगे हैं और ये नेता योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए भी पहुंच रहे हैं. अबतक इन नेताओं को सीएम ऑफिस से फोन जा चुका है.

1.संदीप सिंह: अलीगढ़ के अतरौली सीट से दूसरी बार विधायक हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पोते हैं और राजवीर सिंह के बेटे हैं
2.नितिन अग्रवाल: हरदोई सीट से चौथी बार विधायक हैं और पूर्व सांसद और यूपी सरकार में मंत्री रहे नरेश अग्रवाल के बेटे हैं
3.आशीष पटेल: अपना दल ((एस) के कार्यकारी अध्यक्ष और मौजूदा समय में एमएलसी. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति हैं.
4.संजय गौड़: सोनभद्र के ओबरा सीट से विधायक हैं. योगी सरकार के पहले कार्यकाल में राज्यमंत्री रहे हैं.
5.जेपीएस राठौर: पश्चिमी यूपी में बीजेपी संगठन में अहम भूमिका अदा की है.बीजेपी प्रदेश संगठन में महामंत्री है.
6.अरविंद कुमार शर्मा: मोदी के करीबी माने जाते हैं एके शर्मा. नौकरशाह की नौकरी छोड़कर सियासत में आए और एलएलसी है.

7.अनिल राजभर: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के शिवपुरी सीट से दोबारा विधायक बने हैं. योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे.
8.भूपेंद्र चौधरी:
9.जेपीएस राठौर
10.स्वतंत्र देव सिंह
11.असीम अरुण

12.जितिन प्रसाद
13.बलदेव सिंह ओलख
14.ब्रजेश पाठक
15.बेबी रानी मौर्य
16.जयबीर सिंह
17.गिरीश यादव
18.सतीश शर्मा
19.अनूप प्रधान

20.सुरेश खन्ना
21.सतीष महाना
22.श्रीकांत शर्मा
23.लक्ष्मीनारायण चौधरी
24.डॉ. महेंद्र सिंह
25.केशव प्रसाद मौर्य
26.डॉ. दिनेश शर्मा
27.संजय निषाद (निषाद पार्टी)
28.सिद्धार्थनाथ सिंह
29.नंदगोपाल नंदी
30.सूर्यप्रताप शाही

31.सरिता भदौरिया
32.विजय लक्ष्मी गौतम
33.अनूप वाल्मीकि
34. राजेश्वर सिंह

35. दयाशंकर सिंह

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *