Uttarakhand breaking: छह पुराने चेहरों के साथ पांच नए चेहरे होंगे धामी मंत्रिमंडल में – The Hill News

Uttarakhand breaking: छह पुराने चेहरों के साथ पांच नए चेहरे होंगे धामी मंत्रिमंडल में

देहरादून। धामी मंत्रिमंडल में इस बार पांच नए चेहरे शामिल हो सकते हैं. चूंकि तीन कुर्सियां खाली हैं. इसके साथ ही दो या अधिक चेहरों को संगठन बदल सकता है. दरअसल, धामी सरकार की कैबिनेट में मंत्री रहे यशपाल आर्य, हरक सिंह रावत और यतीश्वरानंद इस बार बाहर हैं. आपको बता दें बीजेपी आलाकमान ने पार्टी संगठन से कैबिनेट के नाम मांगे थे पार्टी संगठन ने 25 विधायकों के नाम भेजे थे जिसमें से  11 विधायकों को कैबिनेट में शामिल किया जाएगा.

हरक व यशपाल कांग्रेस में जा चुके हैं और यतीश्वरानंद चुनाव हार गए हैं. लिहाजा, इन तीनों की जगह तीन नए चेहरे आ सकते हैं. मौजूदा चेहरों सतपाल महाराज, धन सिंह, बिशन सिंह चुफाल, बंशीधर भगत, गणेश जोशी, अरविंद पांडे और रेखा आर्य के अलावा नए दावेदारों में हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, बागेश्वर विधायक चंदन राम दास, ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल, कोटद्वार विधायक ऋतु भूषण खंडूड़ी के नाम शामिल हैं. कई मंत्रियों की छुट्टी भी हो सकती है. ऐसे में कुछ और नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. वही गढ़वाल से प्रीतम पंवार, विनोद कंडारी , मुन्ना सिंह, सौरभ बहुगुणा  के भी कैबिनेट में शामिल करने के कयास लगाए जा रहे हैं माना जा रहा है धन सिंह रावत और अरविंद पांडे कैबिनेट में शामिल रह सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *