शिमला। प्रदेश में कल्पा सहित कई उच्च पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश के बाद न्यूनतम तापमान में करीब एक डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है।केलंग में एक बार फिर तापमान जमाव बिंदू से नीचे चला गया है और -1.3 डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो दिनों तक मैदानी क्षेत्रों में मौसम के साफ रहने की संभावना है और धूप के खिलने से अधिकतम तापमान में वृद्धि की संभावना जताई गई है। सुंदरनगर, धर्मशाला और सोलन से ज्यादा गर्म शिमला रहा। शिमला का न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री जबकि सोलन में 10.2, सुंदरनगर में 11.1, धर्मशाला में 13.0 डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के अनुसार 21 व 22 मार्च को मौसम के साफ रहने के बाद 23 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और 25 मार्च तक प्रदेश के कई स्थानों पर वर्षा की संभावना जताई गई है। इस दौरान मैदानी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर आंधी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।