गोरखपुर। विधानसभा चुनाव में भाजपा की लहर के बावजूद अपने-अपने क्षेत्र से चुनाव हारने वाले उम्मीदवारों को पार्टी ने विधान परिषद में स्थानीय निकाय कोटे से एमएलसी चुने जाने के लिए हो रहे चुनाव में टिकट देने से इंकार कर दिया है। इसके पीछे पार्टी का तर्क भाजपा के अन्य निष्ठावान कार्यकर्ताओं को अवसर देना है। इससे हारे हुए उम्मीदवार फिलहाल अपने चुनावी भविष्य को लेकर निराश हैं।