कांग्रेस आलाकमान ने विधानसभा चुनाव वाले पांचों राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर के प्रदेश अध्यक्षों से इस्तीफा मांग लिया है। हालांकि सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष हार की जिम्मेदारी ले चुके हैं, लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उनके इस्तीफे का इंतजार करने से पहले सबके इस्तीफे मांग लिया।
उत्तराखंड में गणेश गोदियाल है कांग्रेस के अध्यक्ष, जिन्हें इस्तीफा देना पड़ेगा। आपको बता दें पार्टी के जिस तरीके से बुरी हार हुई है उसके बाद पार्टी आलाकमान एक्शन में है नजर आ रहा है हालांकि गणेश गोदियाल चुनाव से कुछ समय पहले ही अध्यक्ष बनाए गए थे ऐसे में उनका हटाया जाना कांग्रेस के कई दिग्गजों को अकड़ सकता है।