देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में 15 सितंबर को मंत्रिमण्डल बैठक स्थगित हो गई है. सचिवालय में कैबिनेट की बैठक का 11:00 बजे आयोजन होना था. इस बार की कैबिनेट की बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही थी क्योंकि सरकार इस बैठक में कई फैसले भी ले सकती थी. वही एक बार फिर उपनल कर्मियों को इंतज़ार करना पड़ेगा. बता दें कि उपनल कर्मियों की मांग के परीक्षण के लिए बनाई गई मंत्रिमंडल समिति की रिपोर्ट भी कैबिनेट के सामने रखी जानी थी. अब कैबिनेट बैठक 24 सितंबर को होगी